India's 'infinite weapon', which China and Pakistan will fear...
भारत का 'अनंत शस्त्र', जिससे खौफ खाएंगे चीन पाकिस्तान...
SOCIAL NEWS
ASHISHKUMAR
9/27/20251 min read


नई दिल्ली — भारतीय सेना ने अपनी वायु रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के उद्देश्य से स्वदेशी विकसित सतह-से-हवा मार करने वाली मिसाइल प्रणाली 'अनंत शस्त्र' की खरीद के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को टेंडर जारी किया है। इस परियोजना का अनुमानित खर्च लगभग ₹30,000 करोड़ बताया जा रहा है और पहली चरण में पाँच से छह रेजिमेंटों की खरीद पर विचार चल रहा है।
अनंत शस्त्र उस क्विक रिएक्शन सतह-से-हवा (QRSAM) परिवार की आधुनिक प्रणाली का नया नाम है जिसे DRDO द्वारा विकसित किया गया है। यह प्रणाली 30 किलोमीटर तक के लक्ष्यों को मारने में सक्षम बताई जा रही है और इसका उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन, हेलीकॉप्टर, लड़ाकू विमान तथा अन्य कम-ऊँचाई के हवाई खतरों के खिलाफ त्वरित प्रतिक्रिया देना है।
यह प्रणाली मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित है — उच्च मोबिलिटी वाले 8x8/6x6 वाहनों पर तैनात रहकर चलती-फिरती स्थिति में ही लक्ष्य का पता लगाकर उसे ट्रैक और निष्क्रिय कर सकती है। अधिकारियों के अनुसार इसे दिन-रात सभी मौसमों में प्रभावी संचालन के लिए कई बार परीक्षण किया जा चुका है।
तैनाती की योजना के मुताबिक अनंत शस्त्र की रेजिमेंटें पहले पश्चिमी और उत्तरी सीमाओं के संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात की जाएंगी — जहाँ पर पाकिस्तान और चीन की सीमा के नज़दीक वायु सुरक्षा को सुदृढ़ करने की आवश्यकता अधिक मानी जा रही है। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह प्रणाली मौजूदा MRSAM और आकाश प्रणालियों के संयोजन में कम-से-मध्यम दूरी की सुरक्षा में पर्याप्त वृद्धि करेगी।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि यह निर्णय हाल की सुरक्षा चुनौतियों और ऑपरेशनल आवश्यकताओं को देखते हुए लिया गया है, और देश की हवाई सीमाओं पर सुरक्षात्मक कवच को और प्रभावी बनाने में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
